योगी,कई नेताओं ने दी रवि किशन और प्रवीण पटेल को “संसद रत्न अवार्ड” मिलने पर बधाई
योगी,कई नेताओं ने दी रवि किशन और प्रवीण पटेल को “संसद रत्न अवार्ड” मिलने पर बधाई
लखनऊ, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गोरखपुर से सांसद रवि किशन और फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल को “संसद रत्न अवार्ड 2025” दिए जाने पर शनिवार को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक “एक्स” हैंडल पर एक पोस्ट में कहा “गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन तथा फूलपुर के जनप्रिय सांसद प्रवीण पटेल को नई दिल्ली में ‘संसद रत्न अवार्ड 2025’ से विभूषित किए जाने पर हार्दिक बधाई !”
उन्होंने कहा कि “यह पुरस्कार न केवल आपकी लोकनिष्ठा का प्रमाण है, बल्कि संसद में आपके माध्यम से जनआकांक्षाओं को स्वर देने वाले समर्पण का सार्वजनिक सम्मान भी है।आप दोनों के स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर कहा “फूलपुर के जनप्रिय सांसद प्रवीण पटेल एवं गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन को ‘संसद रत्न अवार्ड 2025’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं!”
मौर्य ने पोस्ट में कहा “यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल आपकी जनप्रतिनिधि के रूप में उत्कृष्ट भूमिका का प्रमाण है, बल्कि संसद में जनभावनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के आपके सतत प्रयासों का सार्वजनिक सम्मान भी है। आप दोनों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं!”
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्स’ पर अपने बधाई संदेश में कहा “आज नई दिल्ली में गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन एवं फूलपुर के जनप्रिय सांसद प्रवीण पटेल को ‘संसद रत्न पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
भाषा आनन्द शोभना
शोभना

Facebook



