योगी 40 दिन में गोहत्या पर रोक लगा खुद को हिंदू प्रेमी साबित करें : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
योगी 40 दिन में गोहत्या पर रोक लगा खुद को हिंदू प्रेमी साबित करें : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
वाराणसी, 30 जनवरी (भाषा) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए शुक्रवार को कहा कि वह (योगी) 40 दिन में ‘‘गोहत्या पर रोक लगाकर अपने हिंदू प्रेमी होने की प्रतिबद्धता’’ साबित करें।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज प्रशासन द्वारा संगम में स्नान करने से रोके जाने के विरोध में 18 जनवरी से जारी अपने धरने को औपचारिक तौर पर शुक्रवार को समाप्त कर दिया।
उन्होंने वाराणसी में संवाददाताओं से कहा, “जब मैं वहां (प्रयागराज) 11 दिन तक बैठा रहा, तब किसी भी अधिकारी ने मुझे स्नान करने के लिए नहीं कहा। अब बहुत देर हो चुकी है। मैं अगले साल माघ मेले में जाऊंगा और सम्मान के साथ स्नान करूंगा।”
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा, ‘‘वह 40 दिन के भीतर गोहत्या पर रोक लगाकर अपने हिंदू प्रेमी होने की प्रतिबद्धता साबित करें।’’
उन्होंने कहा, “हमारी पहचान के प्रमाण मांगे गए और हमने उन्हें प्रस्तुत कर दिया। अब आपको अपने हिंदू प्रेमी होने का प्रमाण देना होगा।”
ज्योतिषपीठ के प्रमुख ने कहा, “हिंदू होने की पहली सीढ़ी गो-प्रेमी होना है। गाय को ‘राष्ट्र माता’ घोषित करें और उत्तर प्रदेश से गोमांस का निर्यात रोकें, तब हम मानेंगे कि आप हिंदू प्रेमी हैं।”
इस बीच, कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय और राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी अविनाश पांडे ने शुक्रवार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाक़ात की।
अजय राय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज प्रातः ज्योतिषपीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।”
राय ने पोस्ट में कहा इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे जी भी साथ रहे।
राय ने पोस्ट में कहा, “संत, सनातन और भारतीय संस्कृति के सम्मान व मर्यादा की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती और निष्ठा के साथ खड़ी है।”
भाषा
सं, आनन्द रवि कांत

Facebook


