वाराणसी (उप्र) 29 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के एक गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो अगस्त की प्रस्तावित जनसभा की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे और पहले दिन ‘सर्किट हाउस’ में वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की।
योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को सेवापुरी के ग्राम सभा बनौली में दो अगस्त को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
योगी ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ ही यातायात को सुगम बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी