अपहरण के आरोपी युवक ने आत्महत्या की

अपहरण के आरोपी युवक ने आत्महत्या की

अपहरण के आरोपी युवक ने आत्महत्या की
Modified Date: June 10, 2025 / 01:26 pm IST
Published Date: June 10, 2025 1:26 pm IST

बलिया (उप्र), दस जून (भाषा) बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने एक किशोरी को अगवा करने के मामले में नामजद आरोपी बनाए जाने पर कथित रूप से नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह कदम उठाने से पूर्व उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि उसे अपहरण के झूठे मामले में फंसाया गया है।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान विशाल गुप्ता के रूप में हुई है। वह आठ जून को भीमपुरा पुलिस स्टेशन में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण के मामले में आरोपी था।

 ⁠

इस संबंध में लड़की की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी।

रसड़ा क्षेत्राधिकारी आलोक गुप्ता के अनुसार, विशाल का शव सोमवार को बलिया और देवरिया जिलों को जोड़ने वाले भगेलपुर पुल के पास सरयू नदी से बरामद किया गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया गया है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में विशाल कथित तौर पर कहता सुना जा सकता है कि उसके पास कोई और विकल्प नहीं बचा है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘मृतक के परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।’

पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

भाषा सं जफर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में