मऊ में सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाया
मऊ में सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित परिजनों ने जाम लगाया
मऊ (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) मऊ जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर उस समय हुआ, जब 23 वर्षीय मनीष कुमार मौर्य मोटरसाइकिल से सब्जी मंडी जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि मौर्य की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी।
सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) अंजनी कुमार पांडे, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने का प्रयास किया।
स्थानीय लोगों का कहना था कि दिन में भी भारी वाहनों का आवागमन बिना रोक-टोक जारी रहता है, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों को समझाकर यातायात बहाल कराया गया। मृतक के परिजन अजीत कुमार मौर्य की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है और ट्रक को जब्त कर उसके चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
भाषा सं जफर खारी
खारी

Facebook



