Crime News: बीजेपी सांसद के घर हत्या, सरकारी पिस्तौल से उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप
Crime News: बीजेपी सांसद के घर हत्या, सरकारी पिस्तौल से उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप! Young man murdered in Kaushal Kishore's house
kaushal kishor Murder Case
लखनऊ। Young man murdered in Kaushal Kishore’s house उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ एक सरकारी लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद किया।
Young man murdered in Kaushal Kishore’s house मिली जानकारी के अनुसार, घटना ठाकुरगंज थाना इलाके के बेगरिया गांव का है। मरने वाल शख्स की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि विनय कौशल किशोर के विकास किशोर के बेटे का दोस्त था और अक्सर वहीं साथ में ही रहता था। हैरानी की बात ये है कि उनकी हत्या किसने की अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
DCP पश्चिमी लखनऊ राहुल राज ने बताया, सांसद के बेटे विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है। सिर पर भी चोट का निशान है। रात में 6 लोग आए थे। खाना-पीना खाया। इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई। पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी लगे हैं। इनकी फुटेज की भी जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

Facebook



