Crime News: बीजेपी सांसद के घर हत्या, सरकारी पिस्तौल से उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Crime News: बीजेपी सांसद के घर हत्या, सरकारी पिस्तौल से उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप! Young man murdered in Kaushal Kishore's house

Crime News: बीजेपी सांसद के घर हत्या, सरकारी पिस्तौल से उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

kaushal kishor Murder Case

Modified Date: September 1, 2023 / 10:34 am IST
Published Date: September 1, 2023 10:34 am IST

लखनऊ। Young man murdered in Kaushal Kishore’s house उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के साथ एक सरकारी लाइसेंसी पिस्तौल भी बरामद किया।

Read More: Kanya Sumangala Yojana: रक्षाबंधन पर CM ने दी बड़ी सौगात, अब बेटी के जन्म लेने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकेंगे लाभ

Young man murdered in Kaushal Kishore’s house मिली जानकारी के अनुसार, घटना ठाकुरगंज थाना इलाके के बेगरिया गांव का है। मरने वाल शख्स की पहचान विनय श्रीवास्तव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि विनय कौशल किशोर के विकास किशोर के बेटे का दोस्त था और अक्सर वहीं साथ में ही रहता था। हैरानी की बात ये है कि उनकी हत्या किसने की अब तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

 ⁠

Read More: CM Bhupesh Visit in Bilaspur: आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे CM भूपेश, गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल 

DCP पश्चिमी लखनऊ राहुल राज ने बताया, सांसद के बेटे विनय श्रीवास्तव की गोली लगने से मौत हुई है। सिर पर भी चोट का निशान है। रात में 6 लोग आए थे। खाना-पीना खाया। इसके बाद गोली लगने से मौत हो गई। पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके अलावा सीसीटीवी लगे हैं। इनकी फुटेज की भी जांच की जा रही है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।