कुशीनगर (उप्र), नौ जून (भाषा) कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के नोनिया पट्टी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शीशम के पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बुलेट चौहान (30) पुत्र रामचंद्र चौहान के रूप में हुई। वह विवाहित था।
सोमवार को दोपहर में ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखा और उन्होंने तुरंत बहादुरपुर पुलिस चौकी और तरयासूजान थाने को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। घटनास्थल बिहार सीमा से सटे बहादुरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित है।
इस संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
भाषा सं आनन्द संतोष
संतोष