आगरा में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या की

आगरा में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या की

आगरा में छोटे भाई ने बड़े भाई की गला दबाकर हत्या की
Modified Date: November 17, 2023 / 10:36 pm IST
Published Date: November 17, 2023 10:36 pm IST

आगरा, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान दीपचंद के तौर पर जबकि आरोपी भाई की पहचान सोनू के के तौर पर की गयी है ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि इससे पहले दीपचंद की पत्नी ने सोनू पर हत्या करने का आरोप लगाया था ।

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के सैंया थाने के बिरहरू गांव में बुधवार की रात परिजनों के साथ सो रहे आठ वर्षीय बच्चे को लेकर तेंदुआ भागने लगा और परिजनों के शोर मचाने पर वह बच्चे को छोडक़र भाग गया ।

उन्होंने बताया कि बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में