आज से महज 22 रुपए किलो के भाव से बिकेगी आपकी पुरानी कार, यहां सरकार ने लागू की नई नीति

Junk policy implemented in UP: यूपी सरकार ने कबाड़ नीति लागू होने से पहले प्रदेशभर में 12 कबाड़ सेंटरों को शुरू कर दिया है।

  •  
  • Publish Date - April 1, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - April 1, 2023 / 12:38 PM IST

Junk policy implemented in UP

Junk policy implemented in UP : लखनऊ। आज यानि 1 अप्रैल से कई बदलाव हो रहे है। कई नियमों में संसोधन किए गए। सरकार की ओर से कई योजनाओं की शुरूआत भी की जा रही है। ऐसे में यूपी में एक अप्रैल से कबाड़ नीति लागू हो रही है। कबाड़ नीति लागू होने के बाद 15 साल पुराने वाहनों को स्क्रैप करना होगा। यह नीति निगमों और परिवहन विभाग की बसों और अन्‍य वाहनों के लिए भी अनिवार्य होगाण् ऐसे में यदि आप अपने 15 साल पुराने वाहन को कबाड़ सेंटर पर बेचते हैं तो उसे लगभग 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से कीमत मिलेगी।

read more : ‘सरकारी पैसे से संचालित मदरसों में मजहबी शिक्षा क्यों…क्या ये मौलिक अधिकार का हनन नहीं’ कोर्ट ने पूछा सवाल

Junk policy implemented in UP : इसके मुताबिक, कबाड़ वाहन का कुल वजन का 65 फीसदी हिस्‍सा ही उसका मूल वजन माना जाएगा और उस रकम का भी 90 फीसदी ही भुगतान होगा। बताया गया पहले चरण में 15 साल पुरानी सभी निजी वाहनों को स्‍क्रैप करना होगा। इसके बाद इसी अवधि के सरकारी विभागों के वाहनों को स्‍क्रैप करना होगा। वहीं, निजी वाहन मालिक अपनी इच्‍छा से यहां वाहन बेच सकते हैं।

read more : ‘चाहे छत्तीसगढ़ हो या रायपुर मैं झुकेगा नहीं साला’, पुष्पा अंदाज में श्रेयस तलपड़े ने की छत्तीसगढ़ियों की तारीफ

यूपी सरकार ने कबाड़ नीति लागू होने से पहले प्रदेशभर में 12 कबाड़ सेंटरों को शुरू कर दिया है। इसके संचालन की जिम्‍मेदारी निजी हाथों में दी गई है। बताया गया कि खरीद के तीन माह के कबाड़ रेट का औसत निकालकर इसकी खरीद तय की जाएगी। बता दें कि वर्तमान में यह औसत 40 से 45 रुपये प्रति किलो आ रहा है। वहीं, कबाड़ सेंटर को भी अपना खर्च इसी से निकालना है तो ऐसे में माना जा रहा है कि 22 रुपये प्रति किलो का यह रेट बन रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें