बिजनौर में रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बिजनौर में रोडवेज बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
बिजनौर (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) बिजनौर जिले के स्योहारा थाना इलाके में शनिवार शाम दीपावली की खरीदारी के लिए मोटरसाइकिल से निकले एक युवक की रोडवेज बस की चपेट में आने से मौत हो गयी और उसकी बहन घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
स्योहारा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरज सोलंकी ने बताया कि शनिवार शाम गांव शेरपुर कलिया निवासी अनिल (35) अपनी बहन नीरज के साथ मोटरसाइकिल से स्योहारा में दीपावली की खरीदारी करने जा रहा था, तभी धामपुर मार्ग पर चंचलपुर के पास सामने से आ रही रोडवेज बस की टक्कर में अनिल की मौत हो गयी जबकि नीरज घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सोलंकी ने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द शफीक
शफीक

Facebook



