कौशांबी में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत

कौशांबी में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत

कौशांबी में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत
Modified Date: June 18, 2023 / 03:39 pm IST
Published Date: June 18, 2023 3:39 pm IST

कौशांबी (उप्र) 18 जून (भाषा) जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में परिवार सहित गंगा स्नान करने आए एक युवक की रविवार को डूब जाने से मौत हो गई।

सिराथू के क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के कनवार गांव निवासी अनुराग सिंह (18) आज अपने परिवार वालों के साथ कड़ा धाम थाना क्षेत्र के कुबरी घाट पर गंगा स्नान करने आया था जो नहाते समय गहरे पानी में जाने से डूब गया।

उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की सहायता से उसे पानी से जीवित अवस्था में निकाल लिया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर में भर्ती कराया गया। विश्वकर्मा ने बताया कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में