आगरा में जवाहर पुल से युवक लगायी यमुना में छलांग, मौत

आगरा में जवाहर पुल से युवक लगायी यमुना में छलांग, मौत

आगरा में जवाहर पुल से युवक लगायी यमुना में छलांग, मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: May 22, 2022 11:18 pm IST

आगरा, 22 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह जवाहर पुल से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गयी और उसने गोताखोरों की मदद से युवक का शव बरामद कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान राजेश के रूप में की गयी है और वह बदोला क्षेत्र का रहने वाला था । उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, एक विवाहिता की उसके घर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि मरने वाली महिला की पहचान प्रीति (25) के रूप में की गयी है ।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में