पीलीभीत में वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत

पीलीभीत में वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत

पीलीभीत में वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत
Modified Date: April 15, 2023 / 08:14 am IST
Published Date: April 15, 2023 8:14 am IST

पीलीभीत (उप्र) 15 अप्रैल (भाषा) पीलीभीत जिले के न्यूरिया थाना इलाके में एक वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि वैन ने मझोला कस्बे में टनकपुर रोड पर हनुमान मंदिर चौराहे के पास शुक्रवार शाम एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार परितोष (25) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, परितोष मझोला का ही रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि वैन चालक दुर्घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।

 ⁠

न्यूरिया थाना प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि परितोष का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में