सपा प्रमुख से मिले युवक ने पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने गलत बताया

सपा प्रमुख से मिले युवक ने पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने गलत बताया

सपा प्रमुख से मिले युवक ने पुलिस पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने गलत बताया
Modified Date: July 9, 2025 / 04:25 pm IST
Published Date: July 9, 2025 4:25 pm IST

शाहजहांपुर (उप्र), नौ जुलाई (भाषा) पुलिस ने शाहजहांपुर जिले के एक युवक के इस आरोप को गलत बताया है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद उसका चालान किया गया और उससे रिश्वत ली गई।

अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के मऊ शाहजहांपुर गांव में रहने वाले तालिब ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुलाकात की थी। उसने तब बताया था कि उसने सोशल मीडिया पर अखिलेश की तारीफ करते हुए एक टिप्पणी पोस्ट की थी।

तालिब ने दावा किया कि इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया और फिर 20 हजार रुपये रिश्वत भी ले ली। उसकी बात सुन कर अखिलेश समेत वहां मौजूद लोग हंसने लगे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने तालिब के इस आरोप को झूठा करार देते हुए कहा कि युवक के पिता तौफीक ने खुद यह पुष्टि की है कि उनके बेटे ने अखिलेश यादव से झूठ कहा था।

उन्होंने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि तालिब के पिता सोमवार शाम उनसे मिले और कहा कि पुलिस ने उनसे कोई रिश्वत नहीं ली है। उन्होंने कहा ‘‘प्रारंभिक जांच में ही तालिब का दावा असत्य पाया गया।’’

तालिब के पिता तौफीक का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इस वीडियो में वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह अपने बेटे से बहुत परेशान हैं जो सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर देता है। वीडियो में उन्होंने अल्लाहगंज थाने की पुलिस द्वारा रिश्वत लिये जाने के, अपने बेटे के आरोप को निराधार बताया।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि तालिब ने सोशल मीडिया पर किसी महिला के लिए पोस्ट डाला था जिसे लेकर उन्होंने थाना प्रभारी से बात भी की थी।

खान के अनुसार, इसी मामले में पुलिस ने तालिब के विरुद्ध कार्रवाई की थी और रिश्वत की कोई बात सामने नहीं आई थी।

भाषा सं. सलीम रवि कांत मनीषा नरेश

नरेश


लेखक के बारे में