पार्किंग के विवाद में युवक की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या

पार्किंग के विवाद में युवक की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या

  •  
  • Publish Date - October 26, 2022 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 26 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पार्किंग विवाद को लेकर दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत्त सहायक दारोगा के बेटे की ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार करके हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक उपनिरीक्षक कुंवरपाल सिंह का बेटा वरुण मंगलवार की रात टीला मोड़ थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर खाना खाने गया था और उसने अपनी कार एक अन्य कार के पास खड़ी कर दी थी, जिससे उसका दरवाजा नहीं खुल पा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर दूसरी कार से आये लोगों का वरुण से झगड़ा हो गया, जिसने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके सिर पर ईंट से ताबड़तोड़ प्रहार किये, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि वरुण को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन