भाजपा प्रत्याशी पर युवक ने फेंकी स्याही, गार्ड्स के सामने से फरार हुआ युवक, देखें वीडियो

UP By-Election 2023 : रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकी गई।

भाजपा प्रत्याशी पर युवक ने फेंकी स्याही, गार्ड्स के सामने से फरार हुआ युवक, देखें वीडियो

UP By-Election 2023

Modified Date: August 20, 2023 / 06:06 pm IST
Published Date: August 20, 2023 6:06 pm IST

लखनऊ : UP By-Election 2023 : उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सियासी घमासान चल रहा है। बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लिए रास्ता आसान नहीं लग रहा है। रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकी गई। चुनाव प्रचार के दौरान जब वह अदरी कस्बे में पहुंचे तो एक शख्स ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। दारा सिंह चौहान 2022 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन वह इसी सीट से इस्तीफा देकर फिर उसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

दरअसल समाजवादी पार्टी छोड़ बीजेपी से प्रत्याशी बनाए जाने पर दारा सिंह चौहान के खिलाफ जगह-जगह लोगों का गुस्सा फूट रहा है। इस घटना के बाद वे चुनाव प्रचार छोड़ अपने कार्यालय लौट गए.चौहान पर स्याही फेंकने के बाद बदमाश फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें : Transfer News : तबादलों का दौर जारी…! बदले गए इन जगहों के थाना प्रभारी, एसपी ने आदेश किया जारी, देखें सूची 

 ⁠

गार्ड्स के सामने युवक ने फेंकी स्याही

UP By-Election 2023 : जिस वक्त दारा सिंह चौहान पर स्याही से हमला हुआ तब उनके सिक्योरिटी गार्ड्स भी वहां मौजूद थे। लेकिन जब तक वे कोई एक्शन ले पाते, स्याही फेंकने वाला शख्स फरार हो गया। किसी ने वीडियो बनाकर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद वह तेजी से वायरल हो गया। जब इस घटना के बारे में बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे उस वक्त किसी बैठक में थे और उनके इस घटना की जानकारी नहीं है। बाद में उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी की ओर से पोषित गुंडों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिला प्रशासन इस घटना की जांच में लगा है। जो भी इस घटना का दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : GOOGLE PAY पर अदालत का बड़ा फैसला, रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई

दारा सिंह चौहान के नामांकन के बाद से सियायत गर्म

UP By-Election 2023 : बीजेपी और एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के नामांकन के बाद से ही यूपी की सियासत गर्म है। रविवार को मऊ जिले के कोपागंज ब्लॉक के अदरी स्थित एक कॉलेज में उनकी जनचौपाल थी। इसके बाद वह दूसरे कार्यक्रम में जा रहे थे। जैसे ही वह अदरी चट्टी तक पहुंचे तो उनका बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसी बीच दो युवक आए और उन्होंने दारा सिंह चौहान पर काली स्याही फेंक दी. इसके बाद वह फरार हो गए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.