कुशीनगर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जांच जारी

Ads

कुशीनगर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जांच जारी

  •  
  • Publish Date - January 25, 2026 / 01:57 PM IST,
    Updated On - January 25, 2026 / 01:57 PM IST

कुशीनगर (उप्र), 25 जनवरी (भाषा) कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के पिपरा कनक खास गांव में रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए।

उसने बताया कि मृतक की पहचान पिपरा कनक खास गांव निवासी निजामुद्दीन के पुत्र नसरूद्दीन (18) के रूप में हुई है।

पटहेरवा थाना प्रभारी धीरेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल खारी

खारी