Ankita Bhandari Nursing College News: एक और नर्सिंग कॉलेज का नाम दिवंगत ‘अंकिता भंडारी’ के नाम पर.. CMO ने जारी किया आदेश
Ankita Bhandari Nursing College News: मुख्यमंत्री ने हाल ही में दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। माता-पिता की ओर से रखी गई मांगों पर निष्पक्ष, न्यायसंगत और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Ankita Bhandari Nursing College News || Image- IBC24 News Archive
- अंकिता भंडारी के नाम पर नर्सिंग कॉलेज
- सीएम धामी के निर्देश पर आदेश जारी
- पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने पौड़ी जिले में स्थित सरकारी नर्सिंग कॉलेज का नाम दिवंगत अंकिता भंडारी के सम्मान में बदलने का आदेश जारी किया है। (Ankita Bhandari Nursing College News) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर लिया गया है।
सीएम ने दिए नाम बदलने के आदेश
आदेश के तहत सरकारी नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम बदलकर अब “स्वर्गीय अंकिता भंडारी सरकारी नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी” कर दिया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रीकोट नर्सिंग कॉलेज का नाम भी अंकिता भंडारी के सम्मान में बदलने के निर्देश दिए थे।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी का नाम परिवर्तित कर ‘स्व. अंकिता भंडारी राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ (श्रीकोट), पौड़ी’ किया गया है।
हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उनके द्वारा प्रस्तुत मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई को आगे…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 8, 2026
सीएम ने की अंकिता के माता-पिता से भेंट
मुख्यमंत्री ने हाल ही में दिवंगत अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। (Ankita Bhandari Nursing College News) माता-पिता की ओर से रखी गई मांगों पर निष्पक्ष, न्यायसंगत और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
शासकीय आवास पर दिवंगत बेटी अंकिता के माता-पिता से भेंट हुई। इस दौरान उनके द्वारा रखी गई मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई का उन्हें आश्वासन दिया।
हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। pic.twitter.com/vHopAx3cya
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 7, 2026
सीएम धामी ने की विकास कार्यों की समीक्षा
इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में देहरादून जिले में विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क निर्माण के दौरान भूमिगत बिजली, पानी और गैस लाइन बिछाने जैसे कार्य आपसी समन्वय से निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को वर्ष के लिए प्रस्तावित कार्यों की सूची तैयार कर योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट को स्पष्ट समयसीमा के साथ ठोस कार्य योजना तैयार करने के बाद ही कार्यों की अनुमति देने को कहा। साथ ही आंतरिक सड़कों के रखरखाव पर विशेष जोर दिया गया।
फेक सर्टिफिकेट के खिलाफ एक्शन के निर्देश
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर, बिजली बिल और अन्य दस्तावेजों के नियमित सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने गलत दस्तावेजों को रद्द करने और फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। (Ankita Bhandari Nursing College News) अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन, वन विभाग, एमडीडीए और नगर निगम को निरंतर अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
जन कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाचार आधारित विकास से देहरादून में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, जिससे पर्यटकों और आम जनता को सुविधा मिली है। उन्होंने विकास परियोजनाओं में तेजी लाने और जन प्रतिनिधियों से परामर्श के बाद योजनाओं को लागू करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पारदर्शिता, समयबद्धता और जन कल्याण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं।

Facebook


