Uttarakhand News: आपदा की घड़ी में बने मिसाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक्टर से जलमग्न इलाकों का किया निरीक्षण, राहत और पुनर्वास कार्यों के निर्देश दिए

Uttarakhand News: आपदा की घड़ी में बने मिसाल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रैक्टर से जलमग्न इलाकों का किया निरीक्षण, राहत और पुनर्वास कार्यों के निर्देश दिए

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 07:37 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 07:37 PM IST

Uttarakhand News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • संकट में जनसेवा का उदाहरण,
  • मुख्यमंत्री धामी का स्थलीय निरीक्षण किया,
  • हरिद्वार के जलमग्न इलाकों किया निरीक्षण,

उत्तराखंड: Uttarakhand News: आपदा की घड़ी में जनसेवा की मिसाल बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारी बारिश के बीच ट्रैक्टर से पहुँचे हरिद्वार के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में, स्थलीय निरीक्षण कर राहत कार्यों को गति देने के दिए निर्देश कठिन परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के माध्यम से ग्रामीण और जलमग्न क्षेत्रों तक पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया राज्य में जारी भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के चलते उत्पन्न संकट की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सबसे पहले हरिद्वार जिले के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे।

Read More : प्रेमी ने प्रेमिका की काटी नाक, इस चीज से इंकार करना पड़ा भारी, मामला सुन पुलिस भी रह गई दंग

Uttarakhand News: कठिन परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर के माध्यम से ग्रामीण और जलमग्न क्षेत्रों तक पहुँच कर स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं। मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को तत्काल राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए और राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More : चाय की दुकान पर दिनदहाड़े LIVE मर्डर! 17 साल के छात्र के सीने को गोलियों से भूना, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। हम हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँगे और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से यथासंभव सहायता प्रदान की जाएगी।“ मुख्यमंत्री द्वारा किए गए स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने लक्सर हरिद्वार के गावों में जाकर जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे हुए पुल एवं जल से घिरे घरों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए उनकी ज़रूरतों की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Read More : कुएं से मिला पति का शव, तीसरी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर किया खौफनाक कत्ल, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए किः राहत शिविरों की पर्याप्त व्यवस्था और उनमें समुचित भोजन, पानी, दवाइयाँ एवं साफसफाई की व्यवस्था हो। जिन परिवारों को स्थानांतरित करने की आवश्यकता है, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए। किसानों को हुई फसल क्षति का त्वरित आंकलन कर मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं। मुख्यमंत्री धामी के इस दौरे से स्थानीय जनता में एक सकारात्मक संदेश गया है और लोगों ने संकट की इस घड़ी में सरकार द्वारा दिखाई जा रही तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

क्या मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लक्सर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया?

हाँ, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के लक्सर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का ट्रैक्टर के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित लोगों के लिए कौन-कौन से निर्देश दिए?

उन्होंने राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने, सुरक्षा, आवास, भोजन, स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

क्या मुख्यमंत्री ने किसानों की फसल क्षति का आंकलन कराने का आदेश दिया?

हाँ, मुख्यमंत्री ने फसल क्षति का त्वरित आंकलन कर मुआवजा प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।

क्या मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी बात कही?

हाँ, आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए गए।

क्या इस दौरे में अन्य अधिकारी और स्थानीय नेता भी मौजूद थे?

हाँ, इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

ताजा खबर