VIDEO: अनोखी शादी देखने उमड़ पड़ी भीड़, तोता-मैना पर चढ़ा Valentine’s Week का खुमार, रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

VIDEO: अनोखी शादी देखने उमड़ पड़ी भीड़, तोता-मैना पर चढ़ा Valentine's Week का खुमार, रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

VIDEO: अनोखी शादी देखने उमड़ पड़ी भीड़, तोता-मैना पर चढ़ा Valentine’s Week का खुमार, रीति-रिवाज से लिए सात फेरे
Modified Date: February 9, 2023 / 01:13 pm IST
Published Date: February 9, 2023 1:13 pm IST

नरसिंहपुर। Tota-maina ki anokhi shadi : अलग-अलग देशों के कई तरह की शादियों के रिवाज बने हुए हैं। अपने अबतक कई तरह की शादियां और रीति-रिवाज देखी होंगी लेकिन क्या अपने कभी तोता-मैना की शादी देखी है? अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी ही शादी के बारे में बताने वाले हैं।

Read More : बड़ी खुशखबरी…. 1 अप्रैल से 500 रुपए में मिलेगा LPG, यहां की सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान

आपने कभी पशु-पक्षियों की शादी जैसे आम लोगो की होती नहीं देखी होगी। हम आपको एक अनोखी शादी में सीधे ले चलते है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है। दरअसल, करेली के पास गांव पिपरिया (राकई) में रविवार को एक अनोखी शादी देखने को मिली। यह शादी थी एक तोता और एक मैना की। पूरे विधि विधान के साथ कुंडली मिलाकर पूरी रस्मों के साथ शादी देखने को मिली।

 ⁠

Read More : ट्यूशन पढ़ाने के बहाने टीचर ने 3 साल की बच्ची के साथ किया गंदा काम, अब 20 साल के लिए पहुंचा सलाखों के पीछे

Tota-maina ki anokhi shadi : बताया जा रहा है कि पिपरिया में रहने वाले रामस्वरूप परिहार उन्होंने मैना की परवरिश अपनी बेटी की तरह की है। वहीं, बड्डल लाल विश्वकर्मा के पास एक तोता था। लोगों ने मिलकर इन दोनों यानी तोता और मैना की शादी पक्की कर दी। रविवार को बड्डल विश्वकर्मा ग्राम के वरिष्ठ नागरिक जनपद सदस्य विजय पटेल, आदित्य मोहन पटेल, पीतम पटेल, देवी सिंह पटेल, अशोक पटेल, रामु पटेल, रज्जू पटेल, पुरुषोत्तम शिवन्या, सुनील पटेल, विमलेश पटेल सहित ग्राम के स्वजातीय बंधुओं बैंड-बाजे के साथ अपने तोते की बारात लेकर रामस्वरूप परिहार के घर पहुंचे। छोटी फोर व्हीलर पर तोते वाला पिंजरा था। जब बारात गली से गुजर रही थी, तो देखने वालों की भीड़ लग गई। रामस्वरूप परिहार के घर पर शादी के सारी रस्में की गईं। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में