Bhim Army video: भीम आर्मी ने लगाया ‘आई लव मोहम्मद’ का नारा, बोले- “उखाड़ लो जिसको जो उखाड़ना है”, ऐसा तर्क भी दिया

Bhim Army video viral: इस वीडियो को Priyanshu Kumar नामक यूजर ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है साथ लिखा है कि "जब हम जय भीम बोल सकते हैं, जय माता दी और जय भारत माता बोल सकते हैं तो हम आई लव मोहम्मद भी बोल सकते हैं... उखाड़ लो जिसको जो उखाड़ना है"

  •  
  • Publish Date - November 18, 2025 / 11:21 PM IST,
    Updated On - November 18, 2025 / 11:25 PM IST
HIGHLIGHTS
  • आटो रिक्शा में स्पीकर लगाकर आई लव मोहम्मद का नारा
  • भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को वीडियो वायरल
  • वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

लखनऊ: Bhim Army video viral, प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसी न किसी रूप में इस विवाद को हवा दिया जा रहा है। एक बार फिर से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक नए रूप में इस विवाद को फिर से हवा देने की कोशिश की गई है।

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिमसे भीम आर्मी के कुछ लोगा आटो रिक्शा में स्पीकर लगाकर आई लव मोहम्मद का नारा बुलंद कर रहे हैं, साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि जो उखाड़ना है उखाड़ लो…”जब हम जय भीम बोल सकते हैं, जय माता दी और जय भारत माता बोल सकते हैं तो हम आई लव मोहम्मद भी बोल सकते हैं… उखाड़ लो जिसको जो उखाड़ना है” यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

इस वीडियो को Priyanshu Kumar नामक यूजर ने अपने एक्स पर पोस्ट किया है साथ लिखा है कि “जब हम जय भीम बोल सकते हैं, जय माता दी और जय भारत माता बोल सकते हैं तो हम आई लव मोहम्मद भी बोल सकते हैं… उखाड़ लो जिसको जो उखाड़ना है”

बताओ क्या देश के किसी भी राजनीतिक दल के भीतर खुलेआम यह बोलने की हिम्मत है? नहीं, यह हिम्मत सिर्फ चन्द्रशेखर आजाद के शेरों के भीतर है क्योंकि वो संविधान के रक्षक हैं

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है….!!

इन्हे भी पढ़ें:

 

शीर्ष 5 समाचार