Couple Romancing Video: बीच सड़क रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल, बाइक पर ऐसा नजारा देख लोगों ने बंद की आंखें
Couple Romancing Video viral: यह वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, जिसमें बीच सड़क में लोगों की परवाह न करते हुए एक युवक और युवती रोमांस कर रहे हैं, ये कपल चलती हुई बाइक में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
- बाइक पर बैठा कपल खुले आम रोमांस करता हुआ
- वीडियो पर जमकर लोग कमेंट कर रहे
- कपल चलती हुई बाइक में रोमांस करते हुए नजर आ रहे
Couple Romancing Video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल को बीच सड़क में बाइक राइड करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक बाइक पर बैठा कपल खुले आम रोमांस करता हुआ दिखाई दे रहा है।
यह वीडियो कोलकाता का बताया जा रहा है, जिसमें बीच सड़क में लोगों की परवाह न करते हुए एक युवक और युवती रोमांस कर रहे हैं, ये कपल चलती हुई बाइक में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर जमकर लोग कमेंट कर रहे हैं।
कोलकाता की सड़कों पर छपरी कपल pic.twitter.com/Y6c335uElJ
— The News Basket (@thenewsbasket) November 1, 2025
Couple Romancing Video, एक यूजर ने लिखा कि ‘ठीक है OYO का धंधा कम हो जाएगा’। वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘बच्चा भी मोटरसाइकिल पे ही पैदा करेगी क्या’, वहीं एक यूजर ने लिखा कि जो करना हैं अपने घर के सामने करो , सड़क पर छोटे ओर बड़े बच्चे अपने माँ बाप के साथ भी निकलते हैं, कैसा फील होता होगा इनकी हरकतों क़ो देखकर।

Facebook



