Viral Video: बिल्डिंग में खिड़की खोलकर रोमांस कर रहा था कपल, किसी ने शूट कर वायरल किया वीडियो
Open Window Couple romance Video Viral: कई मंजिला बिल्डिंग में एक कपल निजी के पलों में रोमांस करते हुए नजर आ रहा है। वहीं किसी ने अपने फ्लैट से इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
couple romance viral video, Image source: BITTU SHARMA
- निजी पलों में रोमांस करते हुए नजर आ रहा कपल
- किसी ने फ्लैट से इसका वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
- अपनी प्राइवेसी का बिलकुल भी ख्याल नहीं
Viral video: सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार लोगों को हैरान कर देते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक कई मंजिला बिल्डिंग में एक कपल निजी के पलों में रोमांस करते हुए नजर आ रहा है। वहीं किसी ने अपने फ्लैट से इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर (Open Window Couple romance Video Viral) जमकर शेयर किया जा रहा है।
आपको बता दें कि इस वीडियो को BITTU SHARMA नामक एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें यूजर ने लिखा है कि ‘लोग अपनी प्राइवेसी का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखते..फिर ऐसे लोगों की धाकड़ टाइप वीडियो वायरल होती रहती है…’
Open Window Couple romance Video Viral
वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘ऊपर कपड़े इकट्ठा हो रहे और नीचे’👇
ऊपर कपड़े इकट्ठा हो रहे और नीचे 👇 pic.twitter.com/s6PXe41LKI
— BITTU SHARMA- بٹو شرما (@CommonBS786OM) August 20, 2025
Open Window Couple romance Video Viral, वहीं इस वीडियो में लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आजकल पता नहीं लोगों को क्या हो गया है, जहाँ देखो लोग बेशर्मी करते नज़र आते हैं। लोगों ने अपनी निजी ज़िंदगी को पब्लिसिटी स्टंट बना लिया है।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आजकल इसी तरीके के लोग दिखाई दे रहे हैं। पता नहीं है जानबूझकर करते हैं या फिर अनजाने में ऐसी चीज हो जाती है।’

Facebook



