ग्राम सभाओं को कमजोर कर रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय

ग्राम सभाओं को कमजोर कर रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय

ग्राम सभाओं को कमजोर कर रही है भाजपा सरकार : कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडेय
Modified Date: December 28, 2025 / 11:43 pm IST
Published Date: December 28, 2025 11:43 pm IST

लखनऊ, 28 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अविनाश पांडेय ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पूर्ववर्ती महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की आत्मा रही ग्राम सभाओं को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार देश के गांवों और गरीबों दोनों को नुकसान पहुंचा रही है।

पांडेय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मनरेगा सिर्फ रोजगार की एक योजना ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों का अधिकार भी थी। ग्राम सभाएं इसकी आत्मा थीं। इस आत्मा को कमजोर करके भाजपा सरकार देश के गांवों और गरीबों दोनों को नुकसान पहुंचा रही है।

पांडेय ने कहा कि मनरेगा के तहत कार्यों का चुनाव, कार्यों को प्राथमिकता देना और मजदूरों की निगरानी का काम ग्राम सभा के अधिकार क्षेत्र में था लेकिन अब इसे केंद्रीय पोर्टल और मंत्रालयों के अधीन ला दिया गया है, जिससे ग्राम सभाएं सिर्फ एक औपचारिक संस्थाएं बनकर रह गई हैं।

 ⁠

उन्होंने मनरेगा की जगह ‘विकसित भारत जी राम जी’ योजना लाये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी धन जारी होने में विलंब का मतलब यह है कि मजदूरों को महीनों तक मज़दूरी नहीं मिलती है। कई राज्यों में मांग के बावजूद काम नहीं मिल रहा है। इसका सीधा असर गरीब मजदूरों, किसानों और गांव के परिवारों पर पड़ रहा है।

पांडेय ने कहा कि पहले ग्राम सभा भ्रष्टाचार पर रोक, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करती थीं। अब ऊपर से नियंत्रित होने वाले तंत्र में जवाबदेही कम हो रही है और भ्रष्टाचार की आशंका बढ़ रही है।

भाषा सलीम गोला

गोला


लेखक के बारे में