पिंपरी-चिंचवड़ चुनाव के लिए राकांपा और राकांपा (एसपी) के बीच गठबंधन, अजित ने कहा- परिवार साथ आया
पिंपरी-चिंचवड़ चुनाव के लिए राकांपा और राकांपा (एसपी) के बीच गठबंधन, अजित ने कहा- परिवार साथ आया
पुणे, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और चाचा शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) के बीच पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की और कहा कि “परिवार” साथ आ गया है।
अजित पवार पिंपरी-चिंचवड़ में 15 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, “पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए ‘घड़ी’ और ‘तुरही’ एक हो गए हैं। परिवार एक साथ आ गया है।”
पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत करने और रैलियों के दौरान किसी भी विवादित टिप्पणी से बचने की अपील की।
उन्होंने कहा, “हम विकास के लिए काम करने वाले लोग हैं। हम उन लोगों को बाहर करेंगे जिन्होंने इस नगर निगम को कर्ज में डालने की कोशिश की थी।”
दिन की शुरुआत में पवार परिवार बारामती में था, जहां उद्योगपति गौतम अदाणी ने ‘शरदचंद्र पवार सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ का उद्घाटन किया।
पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे नगर निगम समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों के चुनाव 15 जनवरी को होंगे, और मतगणना अगले दिन होगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



