CM Bhajanlal Sharma: गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री की जल सेवा, श्रद्धालुओं को अपने हाथों से पिलाया पानी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

CM Bhajanlal Sharma: गुरु पूर्णिमा पर मुख्यमंत्री की जल सेवा, श्रद्धालुओं को अपने हाथों से पिलाया पानी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 10:30 AM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 10:30 AM IST

CM Bhajanlal Sharma/Image Source; IBC24

HIGHLIGHTS
  • CM भजनलाल शर्मा की जल सेवा वायरल,
  • श्रद्धालुओं को अपने हाथों से पिलाया पानी,
  • सोशल मीडिया पर मिला प्यार,

डीग/रंजन दवे : CM Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें की भजन लाल शर्मा प्याऊ पर पानी पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। भजनलाल की यह जल सेवा का वीडियो भरतपुर के डीग क्षेत्र का है। Deeg News

Read More : Indore Crime News: पति का चल रहा था औरतों से अफेयर, पता चलते ही दुल्हन ने उठाया खौफनाक कदम, 8 दिन पहले की थी दोनों ने लव मैरिज

CM Bhajanlal Sharma: गुरु पूर्णिमा के मौके पर भजन लाल शर्मा दो दिन के डीग दौरे पर हैं। उन्होंने हेलीकॉप्टर से गिरिराज जी की परिक्रमा की और पूंछरी का लौठा पहुंचकर श्रीनाथजी और मुकुट मुखारविंद मंदिर में विशेष पूजा – अर्चना की। साथ ही श्रद्धालुओं को अपने हाथों से पानी पिलाकर जलसेवा की।श्रीनाथजी मंदिर परिसर में थोड़ी देर रुके और स्वयं अपने हाथों से श्रद्धालुओं को शीतल जल पिलाया। Deeg News

Read More : Russia Ukraine War: अमेरिका ने यूक्रेन को फिर भेजे हथियार, ट्रम्प के इस कदम से भड़के पुतिन, रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला

CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री के हाथों जल पीने के लिए वहां मौजूद श्रद्धालुओं में होड़ लग गई ।मुख्यमंत्री को जल पिलाते देख लोग खुश हो गए । अब सोशल मीडिया पर सीएम की प्याऊ, सीएम की सेवा, जल सेवा से लोग इसे टैग कर रहे हैं। Deeg News

"मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जल सेवा वीडियो" किस स्थान का है?

यह वीडियो भरतपुर जिले के डीग क्षेत्र का है, जहां मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को पानी पिलाया।

"भजनलाल शर्मा की जल सेवा" किस अवसर पर की गई?

यह जल सेवा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की गई जब मुख्यमंत्री दो दिवसीय धार्मिक दौरे पर थे।

क्या "मुख्यमंत्री ने गिरिराज जी की परिक्रमा" की?

हाँ, भजनलाल शर्मा ने हेलीकॉप्टर से गिरिराज जी की परिक्रमा की और फिर मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

"मुख्यमंत्री जल सेवा वीडियो" पर जनता की क्या प्रतिक्रिया रही?

जनता ने इसे सेवा भावना का प्रतीक बताया और सोशल मीडिया पर वीडियो को #CMkiSeva, #JalSeva जैसे टैग से वायरल किया।

क्या "मुख्यमंत्री प्याऊ सेवा" हर साल होती है?

यह विशेष जल सेवा मुख्यमंत्री ने इस बार गुरु पूर्णिमा पर की है। यह उनके धार्मिक और सामाजिक सेवा भाव का उदाहरण है।