Devar-Bhabhi video
नई दिल्ली : Devar-Bhabhi video : ऐसा कहा जाता है कि लड़की के ससुराल में उसका देवर उसके दोस्त और छोटे भाई के जैसा होता है। भाभी भी अपने देवर से एक मां की तरह ही स्नेह रखती है। भाभी और देवर का रिश्ता कितना खास होता है ये इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, जहां अपने देवर की शादी पर उसकी भाभी इतनी ज्यादा खुश होती है कि झूम उठती है और खूब डांस करती है।
Devar-Bhabhi video : सोशल मीडिया पर अक्सर देवर और भाभी के डांस वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें उनकी बॉन्डिंग देखकर यूजर्स को मजा आ जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही देवर-भाभी का एक वीडियो खूब तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जायेगी। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपने देवर की शादी में उसकी भाभी पूरे जोश के साथ डांस कर रही है। इसी दौरान वो अपने देवर को भी डांस फ्लोर पर खींच लेती है और उसे भी अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर देती है। देवर-भाभी की ये जोड़ी फिल्म “मेरे यार की शादी है” के पैरोडी गाने पर डांस करते हुए नजर आती है।