Gaurav Gogoi: “मोदी-शाह ने चुनकर भेजा चुनाव आयोग प्रमुख, ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो वजह समझ आएगी”, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बड़ा बयान

Gaurav Gogoi: "मोदी-शाह ने चुनकर भेजा चुनाव आयोग प्रमुख, ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो वजह समझ आएगी", कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 09:38 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 09:38 PM IST

Gaurav Gogoi/Image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल,
  • सवाल उठाते हुए बोले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई,
  • कहा- प्रधानमंत्री और अमित शाह ने चुना है आयोग अध्यक्ष को,

गुवाहाटी: कांग्रेस सांसद और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं रही है और यह मुद्दा अब संसद में उठाया जाना चाहिए।

Read More : छत्तीसगढ़ में करोड़ों की ठगी का खुलासा! एरिया मैनेजर निकला मास्टरमाइंड, 43 खातों से उड़ाए 2.5 करोड़ रुपए

गोगोई ने कहा की चुनाव आयोग के संबंध में सदन में फैसला होना चाहिए। सरकार चुनाव आयोग का पक्ष रखेगी और हम जनता का पक्ष रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की पसंद से हुई है जिससे आयोग की निष्पक्षता पर संदेह होना स्वाभाविक है।

Read More : मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

उन्होंने कहा की अगर आप उनका ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि उन्हें क्यों चुना गया है।” गोगोई ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब विपक्ष लगातार चुनाव आयोग की भूमिका और उसकी स्वतंत्रता को लेकर सरकार पर हमला कर रहा है।

"चुनाव आयोग की निष्पक्षता" पर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

विपक्षी दलों का आरोप है कि वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की पसंद से हुई है, जिससे आयोग की स्वतंत्रता और निष्पक्षता पर संदेह पैदा हो रहा है।

"चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया" कैसे होती है?

वर्तमान में भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, जो केंद्र सरकार की सलाह पर निर्णय लेते हैं। हालांकि, इस प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर समय-समय पर सवाल उठते रहे हैं।

क्या "चुनाव आयोग की निष्पक्षता" सुनिश्चित करने के लिए कोई सुधार प्रस्तावित हैं?

विपक्षी दलों और कुछ विधि विशेषज्ञों का सुझाव है कि एक स्वतंत्र चयन समिति द्वारा चुनाव आयोग के पदाधिकारियों की नियुक्ति होनी चाहिए ताकि निष्पक्षता बनी रहे।

"गौरव गोगोई" ने चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाए हैं?

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है कि वर्तमान चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं थी और यह फैसला प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की पसंद से हुआ, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।

"चुनाव आयोग की भूमिका" को लेकर विपक्ष क्यों चिंतित है?

विपक्ष का मानना है कि चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से कार्य न कर पाने की स्थिति में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभा सकता, जिससे लोकतंत्र की जड़ों पर असर पड़ सकता है।