Drunk girl viral video: पब के बाहर नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल होने के बाद अब एक्शन में पुलिस
Drunk girl viral video: कोरबा में बीती रात हाईवोल्टेज ड्रामा की खबर पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पब से नशा करने के बाद मारपीट की ख़बर मीडिया पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने मामले में 4 एफआईआर दर्ज किया है
- पुलिस ने मामले में 4 एफआईआर दर्ज किया
- पब से नशा करने के बाद मारपीट की ख़बर
- कोरबा का वन नाईट क्लब पब की जगह बना विवाद का अड्डा
कोरबा: High voltage drama of a drunk girl in korba pub, कोरबा में बीती रात हाईवोल्टेज ड्रामा की खबर पर पुलिस ने एक्शन लिया है। पब से नशा करने के बाद मारपीट की ख़बर मीडिया पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस एक्शन में है। पुलिस ने मामले में 4 एफआईआर दर्ज किया है। वहीं बदमाशों पर वैधानिक कार्रवाई की है।
High voltage drama of a drunk girl in korba pub, इसके अलावा पुलिस अब हर रोज पब का निरीक्षण करने के साथ आसपास के इलाके में नियमित पेट्रोलिंग करेगी। जिसके बाद इस तरह की घटना में रोकथाम आ सके। दरअसल कोरबा का वन नाईट क्लब इन दिनों पब के जगह विबाद का अड्डा बन गया है। यहां अक्सर मारपीट की घटना सामने आती है। वहीं कई बार खूनी संघर्ष भी देखने को मिलता है।
चलती गाड़ियों पर स्टंट दिखाकर रील्स बनाने का शौक
Drunk girl viral video, कोरबा शहर में चलती गाड़ियों पर स्टंट दिखाकर रील्स बनाने का शौक अब युवाओं को भारी पड़ रहा है। सिविल लाइन थाना अंतर्गत निहारिका मुख्य मार्ग पर कुछ युवक चलती कार के ऊपर और खिड़की से बाहर खड़े होकर स्टंट करते और रील्स बनाते नजर आए। जिसका वीडियो राहगीरों ने बनाकर वायरल कर दिया था।
वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और स्टंटबाजों को सबक सिखाया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) भूषण एक्का ने इस मामले में कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़कों पर इस तरह के जानलेवा स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने कार चालक और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मौका नहीं है जब कोरबा में इस तरह की स्टंटबाजी सामने आई है। कुछ दिनों पहले भी बालको के काफी पॉइंट रोड पर एक इलेक्ट्रिक ऑटो में युवक स्टंट करते हुए नजर आए थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस प्रशासन ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया है और आम जनता से भी अपील की है कि वे इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।

Facebook



