Mahakumbh Viral Video/ Image Credit: echo_vibes2 Instagram
प्रयागराज: Mahakumbh Viral Video: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर भारत के साथ-साथ विदेश के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। देश के हर कोने से लोग महाकुंभ में पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। लगातार यात्रियों के महाकुंभ पहुंचने के कारण ट्रेन, स्टेशनों और सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ रही है तो वहीं हवाई किराया भी आसमान छू रहा है। हर कोई चाहता है कि, कैसे भी कर के उन्हें महाकुंभ में जाना हैं और डुबकी लगानी है। ऐसे में एक युवक ने इसे स्टार्टअप का नया जरिया बनाया है। इंटरनेट पर वायरल यह व्यक्ति सिर्फ 1100 रुपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से डिजिटल स्नान करवाने का दावा कर रहा है।
Mahakumbh Viral Video: सोशल मीडिया साइट पर ईको वाइव्स नाम के हैंडल से डाली गई इस वीडियो में एक लड़की महाकुंभ में चल रहे इस स्टार्टअप के बारे में बताती है। फिर वह उस शख्स से मिलवाती है, जो अपने बारे में जानकारी देता है। इस वायरल वीडियो में यह व्यक्ति संगम तट पर खड़ा हुआ नजर आता है। वह कहता है कि आप सोशल मीडिया के जरिए अपने फोटोग्राफ्स मुझे भेज दीजिए । मैं उन्हें यहां पर हार्ड कॉपी में निकलवा लूंगा। उसके बाद उन्हें संगम में जाकर स्नान करवाऊंगा। सोशल मीडिया पर सभी लोगों को व्यक्ति का यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। उन्होंने अपने-अपने हिसाब से इस पर प्रतिक्रिया दी।
View this post on Instagram
Mahakumbh Viral Video: एक व्यक्ति ने लिखा कि क्या तुम्हें बिल्कुल शर्म नहीं आ रही है। तुम सनातन धर्म का अपमान कर रहे हो। दूसरे यूजर ने लिखा कि चीन के पास डीपसीक है हमारे पास भी इसी से मिलता जुलता कुछ है..अरे यह तो डीप स्नान है। एक और व्यक्ति ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट, अंत काल पछताएगा जब प्राण जाएंगे छूट। एक और यूजर ने लिखा की गजब टोपीबाज आदमी है।