IND vs PAK Match Update: इतनी बेइज्जती! सोशल मीडिया पर मजाक का कंटेंट बना पाकिस्तान, जानें इसके पीछे का कारण

IND vs PAK Match Update: इतनी बेइज्जती! सोशल मीडिया पर मजाक का कंटेंट बना पाकिस्तान, जानें इसके पीछे का कारण | Champions Trophy 2025

  •  
  • Publish Date - February 22, 2025 / 05:17 PM IST,
    Updated On - February 22, 2025 / 05:17 PM IST

IND vs PAK Match Update | Source: Pakistan Cricket X

HIGHLIGHTS
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान रविवार को आमने-सामने होंगे।
  • पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
  • अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ना भी शुरू हो गया है।

दुबई। IND vs PAK Match Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान जब रविवार को यहां आमने सामने होंगे तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाह सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर टिकी होगी जबकि मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने की कोशिश करेगी। भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। चैंपियंस ट्रॉफी के इस बड़े मुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम दुबई पहुंच चुकी है। तो वहीं अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ना भी शुरू हो गया है।

read more: Today News and LIVE Update 21 February 2025: प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी 

पाकिस्तानी टीम का उड़ाया जा रहा मजाक

बता दें कि पाकिस्तान टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान के दौरे से इनकार कर दिया था। जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने पर लंबी बहस हुई थी। वहीं अब पाकिस्तान का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। पहले तो स्टेडियम को लेकर काफी मजाक बना और अब पाक खिलाड़ी भी मजाक के पात्र बन गए हैं। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा देश बन गया है जो अपनी ही मेजबानी में अपना देश छोड़कर किसी दूसरे देश में मैच खेलने जा रहा है।

क्यों उड़ रहा पाकिस्तान का मजाक?

बता दें कि पाकिस्तान ने पूरा जोर लगाया था कि टीम इंडिया उनके देश में खेले क्योंकि टूर्नामेंट की मेजबानी भी वही कर रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा के मुद्दों को उठाकर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई प्रयास किए लेकिन सभी विफल रहे। बाद में तय हुआ की भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच है जिसके बाद अब पाकिस्तान की टीम दुबई पहुंच गई है। अब सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी वायरल हो रहीं हैं। इतना ही नहीं ये भी कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान की पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने घुटने टेक दिए हैं। बीसीसीआई ने तो पाकिस्तान को ही दुबई बुला लिया।

बता दें कि इन दोनों टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। रिजवान और उनके साथी लंदन में मिली उस जीत से प्रेरणा लेने का प्रयास करेंगे लेकिन उसके खिलाड़ियों को खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पूर्व की तरह बहुचर्चित नहीं है जिससे उम्मीद की जा रही है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के इस मैच में दोनों टीम थोड़ा सहज होकर मैदान पर उतरेंगी।

 

 

भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला कब है?

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 फरवरी 2025 को दुबई में होगा।

भारत ने पाकिस्तान को क्यों नहीं बुलाया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए?

भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद सभी भारतीय मैच दुबई में खेले जा रहे हैं।

पाकिस्तान ने अपनी मेज़बानी में मैच क्यों नहीं खेले?

पाकिस्तान को अपनी मेज़बानी में भारत को नहीं बुला पाने की वजह से मैच दुबई में खेले गए हैं, जहां पाकिस्तान की टीम को भाग लेना पड़ा।

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला पहले भी हुआ था?

हां, इन दोनों टीमों के बीच आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला 2017 के फाइनल में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान की टीम को लेकर सोशल मीडिया पर क्यों मजाक उड़ाया जा रहा है?

पाकिस्तान की टीम को अपने ही देश में मैच न खेलने और बीसीसीआई के दबाव में दुबई में खेलने के कारण सोशल मीडिया पर मजाक बनाया जा रहा है, खासकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रयासों के विफल होने के बाद।