Travel Blogger on Indian Passport: ‘भारतीय पासपोर्ट की कोई वेल्यू नहीं…’ ट्रैवल ब्लॉगर ने सुनाई खरी-खोटी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Travel Blogger on Indian Passport: एक ट्रैवल ब्लॉगर का वीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्लॉगर भारतीय पासपोर्ट की सच्चाई बता रहा

Travel Blogger on Indian Passport: ‘भारतीय पासपोर्ट की कोई वेल्यू नहीं…’ ट्रैवल ब्लॉगर ने सुनाई खरी-खोटी, जमकर वायरल हो रहा वीडियो

Travel Blogger on Indian Passport/ Image Credit: @JaikyYadav16 X Handle

Modified Date: April 16, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: April 16, 2025 3:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक ट्रैवल ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
  • इस वीडियो में ब्लॉगर भारतीय पासपोर्ट की सच्चाई बता रहा है।
  • वीडियो में युवक भारत का पासपोर्ट दिखाते हुए कह रहा है कि, ये हो चीज मेरे हाथों में हैं न इसकी कोई वेल्यू नहीं है।

नई दिल्ली: Travel Blogger on Indian Passport: एक तरफ कहा जाता है कि, भारत विश्वगुरु बन रहा है और दूसरी तरफ कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। भारतीय पासपोर्ट को लेकर भी कई तरीके की सचाई सामने आती है, जिसे जानकर हर कोई चौंक जाता है। हाल ही में एक ट्रैवल ब्लॉगर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ब्लॉगर भारतीय पासपोर्ट की सच्चाई बता रहा है।

यह भी पढ़ें: National Herald Case Update: नेशनल हेराल्ड मामले में गरमाई सियासत! बीजेपी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, पूर्व मंत्री ने कहा- ‘BJP-RSS से डरने वाले नहीं’ 

युवक ने खोली भारतीय पासपोर्ट की पोल

Travel Blogger on Indian Passport: वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक भारत का पासपोर्ट दिखाते हुए कह रहा है कि, ये हो चीज मेरे हाथों में हैं न इसकी कोई वेल्यू नहीं है। युवक आगे कहता है कि, ये थाईलैंड, मलेशिया, नेपाल और श्रीलंका ये सब सोचकर खुश मत होना। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बड़े देश हैं जहां भारत का पासपोर्ट काम नहीं आता और हर जगह एंट्री पर बैन होता है। कई देश ऐसे हैं जो हमारे वीजा अराइवल को खत्म करते जा रहे हैं। चाइना भी भारतियों को सिर्फ 24 घंटे के लिए वीजा फ्री ट्रांजिट देता है और बाकी देशों को 10-10 दिन का वीजा फ्री ट्रांजिट मिल रहा है। जॉर्डन ने भारतीय पासपोर्ट देख के एंट्री बैन कर दी और इजिप्ट जैसा देश इनविटेशन लेटर मांग रहा है। कई देश ऐसे हैं, जहां लोग अमिताभ-शाहरुख़ के नाम पर खुश जरूर होते हैं, लेकिन पेपर वर्क के समय हमें मना कर दिया जाता है।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Reliance Jio Recharge Plan: जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान… अब 26 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, ऐसे उठाएं फायदा

वायरल हो रहा युवक का वीडियो

Travel Blogger on Indian Passport: युवक ने आगे कहा कि, भारतियों की पासपोर्ट रैंकिंग भी लगातार गिरती जा रही है। अगर नागरिकता को हटा दूं तो एक ट्रैवलर के तौर पर मैं भी सभी ट्रैवलर्स के जैसा ही हूं। मेरे पास पैसे हैं, पूरे कागज होते हैं, लेकिन फिर भी पासपोर्ट देखने के बाद मुझे ऊपर से नीचे तक देखा जाता है और चेक किया जाता है और कई बार मना कर दिया जाता है। युवक ने वीडियो में आगे बताया कि, इंटरनेशनल लेवल पर हमारे पासपोर्ट की स्थिती कितनी ख़राब है वये बता भी नहीं सकता। हथियार, आर्मी से लेकर हर चीज में हम बहुत अच्छे हैं, लेकिन जब पासपोर्ट की बात आती है तो क्या हो जाता है। ये सवाल कोई नहीं करता सबको सिर्फ मंदिर मस्जिद के मुद्दे पर चर्चा करनी है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.