Jodhpur News: रिंग रोड पर स्टंट के चक्कर में रीलबाज लड़कियों का हंगामा, स्कॉर्पियो से रील बनाते समय इको गाड़ी से भिड़ी, फिर शिक्षक महिलाओं ने सिखाया सबक

Jodhpur News: रिंग रोड पर स्टंट के चक्कर में रीलबाज लड़कियों का हंगामा, स्कॉर्पियो से रील बनाते समय इको गाड़ी से भिड़ी, फिर शिक्षक महिलाओं ने सिखाया सबक

  •  
  • Publish Date - September 5, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - September 5, 2025 / 03:56 PM IST

Jodhpur News/Image Sourrce : IBC24

HIGHLIGHTS
  • जोधपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा,
  • स्टंट करते समय हुआ हादसा,
  • एक घंटे तक चलता रहा हंगामा,

जोधपुर: Jodhpur News: जोधपुर न्यू हाई कोर्ट झालामंड से डागियावास की ओर जा रही रिंग रोड पर शेरनी ब्लैक स्कॉर्पियो में परिवार के साथ रील बनाते हुए जा रही थी। अपनी गाड़ी से स्टंट करते हुए वीडियो शूट किया जा रहा था। शेरनी की स्कॉर्पियो में ड्राइवर और परिवार के लोग थे।

Read More : 27 साल का उज्ज्वल अचानक लापता! बहनों ने खुद शुरू की तलाश, सड़कों पर चिपका रहीं पोस्टर, इनाम तक रख डाला

Jodhpur News: इको गाड़ी ड्राइवर जो नियमित रूप से जोधपुर शहर में रहने वाली महिला शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र स्कूलों में रोजाना लाने ले जाने का काम करता है। इको ड्राइवर वहां से निकल रहा था उस दौरान शेरनी की गाड़ी से इको गाड़ी को टक्कर लगी। बस यहीं से विवाद शुरू हुआ। दोनों पक्ष आपस में झगड़ने लगे इस दौरान ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ी से एक डंडा निकल कर इकोन ड्राइवर के पर हमले करने की कोशिश की। इससे विवाद और बढ़ गया इसके बाद इको ड्राइवर ने शेरनी को पकड़ कर नीचे गिराया।

Read More : रायपुर ड्रग्स सिंडिकेट में कैट फाइट! दो हाई प्रोफाइल लड़कियां नव्या और विधि, एक-दूसरे पर फोड़ा ये ठीकरा, आखिर कौन बोल रहा है झूठ?

Jodhpur News: इस मामले में शिक्षक महिलाओं ने भी सहयोग देते हुए कहा कि आप स्कॉर्पियो से स्टैंड करते हो इससे किसी दूसरे व्यक्ति की जान को नुकसान हो सकता है। दोनों पक्षों के बीच 1 घंटे तक विवाद चल इससे आसपास के लोग वहां पर एकत्रित हो गए। फिर इस मामले की डागयावास पुलिस में शिकायत की तो डांगियावास पुलिस ने बताया कि यह इलाका एयरपोर्ट पुलिस थाने के अंतर्गत आता है।

जोधपुर में "स्कॉर्पियो रील विवाद" कहाँ हुआ?

यह विवाद जोधपुर न्यू हाई कोर्ट से डांगियावास की ओर जाती रिंग रोड पर हुआ।

इस "वीडियो स्टंट" के दौरान क्या हुआ?

ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार महिला परिवार के साथ रील बना रही थी, इसी दौरान उसकी गाड़ी ने इको गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे विवाद शुरू हुआ।

"इको गाड़ी" किस उद्देश्य से चल रही थी?

इको गाड़ी महिला शिक्षकों को ग्रामीण स्कूलों तक ले जाने का नियमित काम करती है।

इस "जोधपुर रोड रील विवाद" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पहले डांगियावास पुलिस को सूचना दी गई, पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए मामला वहाँ भेजा गया।

क्या इस "स्टंट रील मामले" में किसी को चोट लगी?

महिला को गिरा दिया गया, और डंडे से हमला करने की कोशिश हुई, लेकिन अभी तक किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।