Marpit Ka Viral Video : मकान मालिक ने कर दी किराएदार की पिटाई, साथियों ने भी दिया साथ, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
Marpit Ka Viral Video : एक माकन मालिक ने किराया नहीं देने पर अपने साथियों के साथ मिलकर किराएदार की जमकर पिटाई कर दी।
मकान मालिक ने कर दी किराएदार की पिटाई. Image Credit : Waseem Ahmad ( पत्रकार ) X Handle
नोएडा : Marpit Ka Viral Video : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सेक्टर 24 थाना क्षेत्र से एक मारपीट की घटना सामने आई है। दरअसल, एक माकन मालिक ने किराया नहीं देने पर अपने साथियों के साथ मिलकर किराएदार की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया ओर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ लोग किराएदार के घर पहुंचते है और उसे जमकर पीटते है।
Marpit Ka Viral Video : इस घटना में पीड़ित किराएदार को चोटें लगी है और उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की काफी दिनों से किराएदार और मकान मालिक के बीच विवाद चल रहा था। विवाद के कारण मकान मालिक अपने कुछ साथियों के साथ किराएदार के घर पहुंचा और बाहर बैठे किराएदार के साथ सभी ने मिलकर मारपीट की।
यह भी पढ़ें : Khan Sir Arrested : ‘खान सर’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस वजह से उतरे थे सड़क पर
वायरल हुआ मारपीट का वीडियो
Marpit Ka Viral Video : इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में डर का माहौल है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @waseempatrakar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
#Noida नोएडा में दबंगों की हौसले बुलंद।
किराया न मिलने पर मकान मालिक ने अपने साथियों साथ मिल कर किराएदार को बड़ी बेरहमी से लोहे की रोड से पीटा, वीडियो वायरल। कोतवाली सेक्टर 24#Viralvedio @noidapolice @Uppolice pic.twitter.com/BiEezXof7C
— Waseem Ahmad ( पत्रकार ) (@waseempatrakar) December 6, 2024

Facebook



