Lokayukta Police Action: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभाग के ही कर्मचारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए उप संचालक…
RPS bhadauria rishwat lete pakde gaye: लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, विभाग के ही कर्मचारी से रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए उप संचालक...
Lokayukta Police Action: सतेंद्र सिंह/मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना पशु पालन व चिकित्सा विभाग के उप संचालक आरपीएस भदौरिया को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। खासबात यह है कि उप संचालक अपने ही विभाग के लेब टेक्निीशियन से रिश्वत ले रहे थे। रिश्वत की यह दूसरी किश्त थी, लेकिन इस दौरान ही उन्हें लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया।
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से फरियादी सत्येंद्र मावई ने लिखित में शिकायत की थी उसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने उपसंचालक पशुपालन विभाग की कार्यालय में आकर ₹3000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उपसंचालक की शिकायत पूर्व में भी जिला अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री से भी गौशाला संचालक कौन है की थी। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पशु पालन विभाग में आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना के तहत मिलने वाली राशि के लिए विभाग के लेब तकनीशियन सतेंद्र मावई ने भी आवेदन किया था,इस योजना के तहत अनुदान देने के लिए उप संचालक आरपीएस भदौरिया ने कर्मचारी से 15 हजार की रिश्वत मांगी। साथ ही पहले 7 हजार रुपए ले भी लिए। लेकिन सतेंद्र मावई ने लोकायुक्त से शिकायत कर दी।
Lokayukta Police Action: लोकायुक्त ने मामला दर्ज कर आरपीएस भदौरिया को रंगे हाथों पकड़ने के लिए प्लान बनाया और सतेंद्र मावई के माध्यम से दूसरी किश्त कब और कैसे देनी है का दिन फिक्स किया। दूसरी किश्त में 3 हजार रुपए देने के लिए आज का दिन फिक्स हुआ। इसके बाद आज सतेंद्र मावई उप संचालक कार्यालय में आरपीएस भदौरिया को तीन हजार रुपए देने गए,जैसे ही उन्होंने तीन हजार रुपए लिए। वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया।

Facebook



