परिवार वालों के सामने दुल्हन के जीजा ने दूल्हे के साथ की ऐसी हरकत, दूल्हे को आ गया गुस्सा, वायरल हो गया वीडियो
Stage par dulhe ke sath hua kand दुल्हन के जीजा ने दूल्हे से किया ऐसा मज़ाक, भड़क गया दूल्हा, कर दी थप्पड़ों और मुक्कों की बरसात
Stage par dulhe ke sath hua kand
Stage par dulhe ke sath hua kand: शादी की सीजन चल रहा है ऐसे में कई बार ऐसी हरकत हो जाती जिसे देखकर दूल्हा-दुल्हन पानी पानी हो जाते है। हाल ही में एक और शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। तभी स्टेज पर दुल्हन के दीदी और जीजा दोनों को आशीर्वाद देने पहुंचते हैं। जीजा दूल्हे के पीछे खड़े होकर उसकी टोपी को पकड़कर हिलाते हैं, तो दूल्हा मुस्कुराने लगता है।
Stage par dulhe ke sath hua kand: इतना तो ठीक था जीजा ऐसा फिर कई बार ऐसा करते हैं, फिर भी दूल्हा हंसता रहता है। फिर वो दूल्हे को नोट देते हैं, दूल्हा ले लेता है। इसके बाद वो बड़ी ज़ोर से दूल्हे के गालों को नोंचते हैं, इतने में दूल्हा भड़क जाता है और उनके दोनों हाथ कसकर पकड़कर खींचता है और फिर खड़े होकर जीजा को थप्पड़ मारने लगता है। दूल्हा जीजा को लगातार कई थप्पड़ और मुक्के मारता है। इतने में वहां मौजूद रिश्तेदार और खुद दुल्हन भी दोनों को बचाने की कोशिश करने लगते हैं और कुछ देर बाद जाकर मामला शांत होता है। अब ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो के खूब मजे ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें- चाहे कोई भी मुराद हो…दो घंटे में हो जाएगी पूरी, बस कर लें प्रदीप मिश्रा के बताए ये उपाय
ये भी पढ़ें- पार्टी का ऐप डाउनलोड करने पर मिलेगा उपहार, समर्थन आधार बढ़ाने के लिए पार्टी की नई पहल
@gharkekalesh pic.twitter.com/9ZFVysNHrk
— Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) April 8, 2023

Facebook



