Viral Video : बीच सड़क पर दो छात्राओं ने एक दूसरे को पीटा, बैठकर मजे लेते रहे चाचा, सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : महिला गाड़ी लेकर निकलती है तो नीचे खड़ी दो छात्राओं में से एक लड़की स्कुटी पर बैठी लड़की को खींचकर नीचे गिरा देती
Viral Video
नई दिल्ली : Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन लड़कियों के मारपीट के कई वीडियो सामने आते है, जिन्हे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते है की बीच सड़क पर एक स्कुटी से एक छात्रा जा रही होती है, इसी दौरान कुछ दूसरी छात्राएं आती है और उससे विवाद करने लगती है।
इसके बाद जब महिला गाड़ी लेकर निकलती है तो नीचे खड़ी दो छात्राओं में से एक लड़की स्कुटी पर बैठी लड़की को खींचकर नीचे गिरा देती है, नीचे गिरने के बाद इस छात्रा और दूसरी छात्रा के बीच जमकर मारपीट होती है। इस लड़ाई में छात्रा के साथ एक महिला होती है, वो भी नीचे गिर जाती है, लेकिन इस लड़ाई के बीच एक शख्स काफी ज्यादा चर्चा में है। वो है एक चाचा, जो बिलकुल जहां मारपीट हो रही होती है, उसके के पास ही उनकी फल की दूकान होती है और वे कुर्सी पर बैठे होते है।
छात्राओं के बीच सड़क पर हुई मारपीट
Viral Video : लेकिन इस पुरी लड़ाई को वे बैठकर देखते है, न तो इन्हें रोकने की कोशिश करते है और ना ही इन्हें समझाने की कोशिश करते है, ये शख्स आराम से इस लड़ाई के मजे ले रहा होता है। इस झगड़े के बाद कुछ लोग आते है और लड़कियों को रोकते है।
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mantho_easykadu नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। ये वीडियो किस जगह का है। इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इस अंकल पर कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा ,’ अंकल बहुत ज्यादा अनुभवी इंसान है। दुसरे ने लिखा ,’ अंकल- कुछ भी हो जाए मैं अपनी जगह से हिलेगा नहीं।
View this post on Instagram

Facebook



