Girls Fighting Viral Video: दो छात्राओं के बीच कॉलेज परिसर में हुई मारपीट, एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा, देखें वायरल वीडियो
Girls Fighting Viral Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है। बताया जा रहा है की ग्रेटर नोएडा के
Girls Fighting Viral Video / Image Credit : @Abhikumarlive X Handle
ग्रेटर नोएडा : Girls Fighting Viral Video: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। इतना ही नहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होते हैं। कई बार सोहल मीडिया में लड़कियों के मारपीट के वीडियो भी सामने आते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हो रही है। बताया जा रहा है की ग्रेटर नोएडा के GNIM कॉलेज की दो छात्राओं के बीच ये मारपीट हुई।
दोनों लड़कियों के बीच कॉलेज परिसर में ही ये मारपीट हुई। इस मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये घटना कोतवाली बीटा-2 की है. वीडियो में देख सकते है की एक छात्रा ने दूसरी को जमीन पर पटका है और उसके बाल पकड़कर खींच रही है।
किसी ने नहीं की रोकने की कोशिश
Girls Fighting Viral Video: इस मारपीट एक दौरान कई लड़के भी वहां खड़े होते है, लेकिन कोई भी इन्हें रोकने की कोशिश नहीं करता। इसके बाद एक लड़की दौड़कर आती है और एक लड़की को रोकने की कोशिश करती है। इसके बाद एक दूसरी लड़की आती है, वो भी इसे रोकने की कोशिश करती है. लेकिन ये लड़की नहीं रूकती है। इस लड़ाई का किसी ने वीडियो बना लिया और इसको वायरल कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है की इस वीडियो की जांच की जा रही है।
मारपीट के कई वीडियो आ चुके हैं सामने
Girls Fighting Viral Video: इससे पहले भी नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई नामी कॉलेजों के मारपीट के वीडियो सामने आएं थे। कई कॉलेज के छात्र तो कॉलेज के भीतर ही लड़ते हुए नज़र आ रहे थे। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @Abhikumarlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
एक छात्रा को पीटने का #viralvideo… जिसमे एक लड़की को 3 छात्राएं मिलकर पीट रही है। अन्य स्टूडेंट छुड़ाने के बजाय वीडियो बना रहे है..!#Students #Noida @Uppolice @noidapolice @CeoNoida pic.twitter.com/tRICntYN88
— Abhi (journalist ) (@Abhikumarlive) December 21, 2024

Facebook



