नई दिल्ली : Viral Video : आज के समय में देश और देश के कई राज्यों में बेरोजगारों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में कई लोग अपनी बेरोजगारी की गाथा सुनते नजर आते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां कोई भी चीज कभी भी वायरल हो जाती हैं। इस बार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे कुछ युवक गाने के माध्यम से बेरोजगारी की कहानी सूना रहे है। बिहार के भागलपुर के रहने वाले यूट्यूबर आदर्श आनंद ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो बनाया था जिसमे उन्होंने ऋषि कपूर के मशहूर गाने ‘मेरी उमर के नौजवानों’ को रिमिक्स किया है। वहीं अब इस गानें पर कुछ युवकों का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Viral Video : ”हे तुमने कभी कोई फॉर्म फिल किया। रेलवे को चार सौ एक्स्ट्रा दिया, मैंने भी दिया। ला… ला… ला… मेरी उमर के बेरोजगारो जाति धर्म के चश्मे उतारो…. मेरी उमर के बेरोजगारी जाति धर्म के चश्मे उतारो। देखो ये कमिशन… दे रहे हैं हमको टेंशन। यूपीएसएससी, एसएससी, रेलवे… हर कोई खेलता है छात्रों से खेल वे, लेते नहीं हैं एग्जाम यूंहीं साल हमारे बर्बाद करते। लेते नहीं हैं एग्जाम यूं ही साल हमारे बर्बाद करते और ले चुके एग्जाम बिन रिजल्ट तरसे… तो गाओ दो… नौकरी… नौकरी हमको. दो नौकरी… नौकरी हमको।
यह गाना कर्ज फिल्म के गाने ऊं शांति की धुन पर है जिसे आदर्श आनंद ने अपने अनोखे अंदाज में फिल्माया है ।
मेरी उमर के बेरोजगारों..
जाति धर्म के चश्मे उतारो..!! #बेरोजगारी_के_खिलाफ_भारत pic.twitter.com/KKs4S6QuoY— Hitendra Pithadiya 🇮🇳 (@HitenPithadiya) September 20, 2023
UP Update : रिटायर्ड शिक्षक के घर से 4 लाख…
1 hour ago