Extramarital Affair: ‘शादी के बाद भी पागल है प्यार में, रखना चाहती अफेयर’.. इस शादीशुदा महिला ने माँगी Instagram पर राय, आप भी देखें..
लिव-इन रिलेशनशिप में रहते-रहते अगर उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया, जो शादी नहीं करना चाहता, तब उनके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसी ही समस्या एक लड़की से हम आपको अवगत कराने वाले हैं।
Woman asked for opinion on Extramarital Affair on Instagram Instagram's most viral latest video
मुंबई: आजकल के समय में लिव-इन रिलेशनशिप में रहना बहुत बड़ी बात नहीं है। इसकी एक बड़ी वजह है कि लोग शादी के बंधनों में नहीं बंधना चाहते है। वो जीवन में खुलकर और आजादी से रहना चाहते हैं। हर किसी के अपने-अपने कारण होते हैं, जिन्हें आप सही या गलत नहीं कह सकते हैं। मगर बहुत सारे लोग शादी करना भी चाहते हैं, जीवन एक साथ जीना चाहते हैं।
Woman asked for opinion on Extramarital Affair on Instagram
लिव-इन रिलेशनशिप में रहते-रहते अगर उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति से प्यार हो गया, जो शादी नहीं करना चाहता, तब उनके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। ऐसी ही समस्या एक लड़की से हम आपको अवगत कराने वाले हैं। जो अपने से 20 साल बड़े शख्स से प्यार करती है और लिव-इन रिलेशनशिप में रहती भी है। वहीं अब उस लड़की ने लोगों से सलाह मांगी, कि उसे अब क्या करना चाहिए।
Instagram’s most viral latest video
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो
वनिता रावत एक कंटेंट क्रिएटर हैं जिन्होंने इंस्टाग्राम यूजर से अपनी एक वीडियो पोस्ट करके सवालों का जवाब मांगी हैं। जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी एक समस्या के बारे में बताया है। इसके बाद लोगों की सलाह भी मांगी। उन्होंने कहा कि वो एक व्यक्ति से प्यार करती हैं, पर शादी नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि वो शादी को तैयार नहीं है। इसके पीछे की वजह ये है कि वह शख्स पहले से शादी शुदा है।
लड़की के इस वीडियो को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं। इसके बाद कई लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि उस कपल के तलाक के बाद आपको शादी करनी चाहिए। किसी ने कहा उस लड़की को उस व्यक्ति से शादी ही नहीं करनी चाहिए। वहीं एक का कहना था कि वो केवल उस आदमी का पैसा चाहती होगी। इस वजह से अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही है। साथ ही एक ने कहा कि शादीशुदा व्यक्ति से शादी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि फिर बाद में लड़की के साथ भी वैसा ही हो सकता है जैसा पहली के साथ हुआ।
View this post on Instagram

Facebook



