Viral Video : युवक पर चढ़ा रील बनाने का पागलपन, बाइक की टंकी में डालकर जला दिया बम, फिर जो हुआ उसे देखकर हैरान हो गए सभी
Viral Video : शख्स ने बाइक की पेट्रोल की टंकी के अंदर एक रस्सी बम रखकर फोड़ दिया। जिसके कारण टंकी उछलकर दूर जाकर गिरी।
Viral Video
नई दिल्ली : Viral Video : सोशल मीडिया पर रील बनाने और वायरल होने का पागलपन लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसमे लोग अतरंगी चीजे करते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Viral Video : दिवाली के समय पटाखे फोड़ने को लेकर कई वीडियो वायरल होते है। जिसमें कभी कोई सिर के ऊपर पटाखा रखकर जला रहा है तो कुछ लोग हाथों में और किसी बर्तन में भी पटाखे जलाते है, लेकिन इस वीडियो में शख्स ने कुछ अजीब ही कर दिया। शख्स ने बाइक की पेट्रोल की टंकी के अंदर एक रस्सी बम रखकर फोड़ दिया। जिसके कारण टंकी उछलकर दूर जाकर गिरी। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @y_iamcrazyy नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
शाबाश बेटा 😆 😂
अपनी बाइक की पेट्रोल की टंकी में सुतली बम डालकर जला दिया, आगे देखो अब क्या हुआ pic.twitter.com/cD3tx6ooII— Nisha (@y_iamcrazyy) October 28, 2024
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
Viral Video : इस वीडियो को 414K लोगों ने देखा है और लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे है। एक ने लिखा,’ भाई पागल है क्या? ये लड़का ऐसा क्यों कर रहा है। दुसरे ने लिखा ,’खुद का नुकसान कर दिया। तीसरे ने लिखा ,’शाबाश बेटा। ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Facebook



