Netflix Price Hike: नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स लवर्स के लिए हार्ट ब्रेकिंग खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स देखना महंगा हो गया है। पासवर्ड शेयरिंग बंद करने से यूजर्स की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दुनिया में सबसे बड़ी पेड-स्ट्रीमिंग सर्विस प्रोवाइड नेटफ्लिक्स (Netflix) अब अपना सब्सक्रिप्शन महंगा करने जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है। क्योंकि नेटफ्लिक्स के कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 24.72 करोड़ हो गए है। जिसके पीछे का कारण नेटफ्लिक्स के द्वारा खेला गया नया दांव है। जोकि काम कर गया ।
Netflix Price Hike: आपको बता दें कि कुछ समय पहले नेटफ्लिक्स ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर सख्ती थी । जिसके बाद यह अनुमान भी जताया गया था। जो समय के साथ गलत साबित हुआ। दरअसल एनालिस्ट को इस बात का डर था। कि कहीं नेटफ्लिक्स का यह कदम उसके लिए घातक साबित होगा । नेटफ्लिक्स अपने ग्राहकों को खो देगा, लेकिन यह अनुमान गलत साबित हुआ । क्योंकि हाल ही नेटफ्लिक्स ने कई वर्षों में पहली बार अपने सबसे शानदार नतीजे पेश किए हैं। जिसमें उसने अपने रिकॉर्ड सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। जो कि एक शानदार पेशकश है।
जानिए कितना सब्सक्राइबर बेस बढ़ा
Netflix Price Hike: नेटफ्लिक्स ने तीसरी तिमाही में 87.6 लाख ग्राहकों को जोड़ा, जिससे कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 24.72 करोड़ हो गया। इतना ही नहीं, नए ग्राहकों की संख्या एनालिस्ट्स के अनुमानों से कहीं ज्यादा थी। नेटफ्लिक्स ने नए सब्सक्राइबर्स तो जोड़े ही साथ में कोई ज्यादा कैंसिलेशन भी नहीं हुए। अब कंपनी इस साल और 2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जोड़ने की दिशा में है, जो कि साल 2022 के 90 लाख जोड़े गए ग्राहकों से दोगुना से भी ज्यादा है।
इन देशों में हुआ मंहगा
Netflix Price Hike: आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी US, UK में हुई है। यहां के सब्सक्राइबर्स के लिए सब्सक्रिप्शन के दाम बढ़ा दिए हैं। साथ ही प्रीमियम एड फ्री प्लान की कीमत 3 डॉलर बढ़ाकर 23 डॉलर और अपने बेसिक प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ाकर 12 डॉलर कर रही है। लेकिन बचें दो प्लानों में बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही भातीयों के लिए खुशी की बात यह है कि इस कपंनी ने भारत को लेकर अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। लेकिन Netflix की पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी भारत के लिए भी है।