Air India Flight Bomb Threat: ‘फ्लाइट में बम है..’ एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली धमकी, मचा हड़कंप
Air India Flight Bomb Threat: 'फ्लाइट में बम है..' एयर इंडिया की फ्लाइट को मिली धमकी| Bomb threat in Air India flight number 2948
Air India Flight Bomb Threat/Image Credit: IBC24 File
- एयर इंडिया की फ्लाइट को बम की मिली धमकी
- एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर 2948 में मिला था पत्र
- पत्र में लिखा गया- फ्लाइट में बम है
Air India Flight Bomb Threat: नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से एयर इंडिया की परेशानी खत्म होने का नाम नही ले रही है। एयर इंडिया की एक फ्लाइट को फिर बम की धमकी मिली है। बता दें क्रू मेंबर को धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें लिखा था फ्लाइट में बम है। ये खबर फैलते ही फ्लाइट में अफरातफरी मच गई, जिसके बाद तुरंत जांच की गई।
Read More: Gwalior-Guna-Bengaluru Express: “सुहाना सफर और ये मौसम हसीन”.. ट्रेन में दिखा सिंधिया का सादगी भरा अंदाज, दिल खोलकर गाया गाना
फ्लाइट नंबर 2948 में बम की धमकी
दरअसल, क्रू मेंबर को केबिन में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर बम की धमकी लिखी हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट नंबर 2954 के क्रू मेंबर ने टिशू पेपर पर एक संदेश देखा जिसमें लिखा था कि “Air India 2948 @ T3 में बम है”। इसकी जानकारी मिलते ही तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया।
Read More: Viral Video: रील के लिए जान की बाजी.. पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से गुरजने लगी ट्रेन, फिर… देखें वीडियो
एयर इंडिया ने जारी किया बयान
दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को सुबह 4:42 बजे कॉल मिली, जिसके बाद सुरक्षा जांच शुरू की गई। बम स्क्वॉड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया और जांच के बाद यह पत्र झूठा निकला। बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा कि, “हमारे एक विमान पर एक गैर-विशिष्ट सुरक्षा चेतावनी का पता चला था। मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं को विधिवत पूरा किया गया और विमान को अगली उड़ान के लिए मंजूरी दे दी गई है। एयर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।”

Facebook



