अमित शाह ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राम मंदिर में पूजा की |

अमित शाह ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राम मंदिर में पूजा की

अमित शाह ने मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राम मंदिर में पूजा की

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 04:06 PM IST, Published Date : April 17, 2024/4:06 pm IST

(तस्वीर के साथ)

छिंदवाड़ा (मप्र), 17 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार सुबह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर में राम मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंगलवार शाम को रोड शो करने के बाद वह रात भर छिंदवाड़ा में रुके थे।

शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट में कहा, ‘राम नवमी के शुभ अवसर पर, मैंने छिंदवाड़ा में श्री राम मंदिर का दौरा किया और देश की निरंतर प्रगति और देशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।’

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय धावले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह ने राम मंदिर के दर्शन से पहले बुधवार सुबह पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि पूजा-अर्चना के बाद शाह हेलिकॉप्टर से नागपुर के लिए रवाना हो गए।

शाह ने मंगलवार को छिंदवाड़ा शहर में भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया था, जिनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता कमल नाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुल नाथ से है।

छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान है।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)