इंडिया बीच फैशन वीक 2017

इंडिया बीच फैशन वीक 2017

इंडिया बीच फैशन वीक 2017
Modified Date: November 29, 2022 / 12:41 pm IST
Published Date: October 30, 2017 6:58 am IST

गोवा में चल रहे  इंडिया बीच फैशन वीक 2017 का  इन दिनों आयोजन चल रहा  है।जिसमे  देश के प्रख्यात डिजाइनर इस फैशन वीक में अपनी बैस्ट बीच कलैक्शन पेश करे रहे हैं।सभी डिजाइनर अपने शो को खास बनाने के लिए टॉप मोस्ट मॉडल और फिल्म एक्ट्रेस को पहली प्राथमिकता में रखे है।  शो के  दूसरे दिन बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने डिजाइनर जोडी सुकृति और आकृति की डेस्टिनेशन ब्राइडल कलैक्शन पेश कर रैंप वॉक की।
इस दौरान उन्होने ब्लैक कलर का हैवी एब्रायड्री गोल्डन लहंगा और ग्रे कलर की प्लेन चोली पहनी थी। हेयर स्टाइल की बात करें तो इसके साथ उन्होने हैवी ज्वैलपी पहन रखी थी। जिसमें हैवी एयररिंग और मांग टीका पहन रखा था। खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।


लेखक के बारे में