मूंगदाल और पालक का बड़ा
मूंगदाल और पालक का बड़ा
मूंगदाल और पालक का बड़ा बनाने में बेहद आसान है. अगर आप क्रिस्पिनेस चाहते हैं तो खड़ी मुंग का इस्तमाल कीजिये
सामग्री
– पालक
– लहसुन
– खड़ा धनिया
– कुटी सौंफ
– अदरक
– जीरा
– भीगी मूंग की दाल
– गरम मसाला
– हरी मिर्च
– अजवाइन
– बेसन
– लाल मिर्च
– नमक
– हींग
विधि
– भीगी मूंग की दाल में 5-6 कली लहसुन की डालें
– अदरक और हरी मिर्च डालकर पीस लें
– तैयार मिश्रण में एक कटोरी पालक डालें
– एक चम्मच भीगी मूंग की दाल डालें
– एक चम्मच लाल मिर्च डालें
– एक चम्मच खड़ा धनिया, एक चम्मच पिसी सौंफ मिलाएं
– आधा चम्मच गरम मसाला डालें
– एक चौथाई चम्मच अजवाइन डालें
– नमक, हींग और थोड़ा पानी डालकर मिक्स कर लें
– गरम तेल में आधा तलकर निकाल लें
– फिर दोबारा गोल्डने ब्राउन होने तक तल लें
- मनपसंद चटनी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें
पुष्पा खंडेलवाल की रसोई से
- web team IBC24

Facebook



