तवा पनीर टिक्का

तवा पनीर टिक्का

तवा पनीर टिक्का
Modified Date: November 29, 2022 / 06:22 am IST
Published Date: June 5, 2018 1:17 pm IST

पनीर टिक्का सभी को पसंद होता है। इसकी खास वजह है शाम के समय जब की कभी आपका मन कुछ स्पेशल खाने को हो तो आप झटपट पनीर टिक्का बना सकते हैं लेकिन इसके लिये तन्दूर वगैरह में बनाने का झंझट न कर सीधे इसे तवे के ऊपर सेक लेना अधिक सुविधा जनक लगता है. तो आज बनाते है पनीर टिक्का 

आवश्यक सामग्री 

पनीर – 250 ग्राम

 ⁠

दही – 100 ग्राम (आधा कप)

नमक – स्वादानुसार (3/4 छोटी चम्मच)

काली मिर्च – आधा छोटी चम्मच

मक्खन या घी- 2 टेबल स्पून

जीरा पाउडर  – 1/2 छोटी चम्मच

अदरक – 1/2 इंच  (पेस्ट बना लीजिये)

शिमला मिर्च – 1

टमाटर – 2-3

चाट मसाला  – 1 छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर (यदि आप चाहें) – एक चौथाई छोटी चम्मच से कम

हरा धनियां – 2 टेबिल स्पून (बारीक कटा हुआ)

नीबू – 1 चार टुकड़ों में काट ले

 

विधि 

पनीर को बड़े चौकोर टुकड़ों में काट लीजिये.दही को फैट कर, नमक, काली मिर्च और आधा अदरक का पेस्ट मिला लीजिये.  पनीर के टुकड़े दही में डाल कर मिलाइये आधा घंटे के लिये ढककर रख दीजिये.दही से पनीर के टुकड़े निकालिये, प्लेट में लगाइये 1-2 घंटे के लिये फ्रिज में रख दीजिये.शिमला मिर्च धोइये, बीज निकाल कर, लम्बे पतले टुकड़े काट लीजिये.  टमाटर, धोइये और गोल पतले काट लीजिये.नानस्टिक कढ़ाई या तवे में मक्खन डाल कर गरम कीजिये, पनीर के 6-7 टुकड़े गरम मक्खन में डाल कर दोंनो तरफ, हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये , टिक्का सेकते समय आग धीमी रखें.  सारे पनीर के टुकड़े इसी तरह सेक कर प्लेट में निकाल कर रख लीजिये.गैस धीमी कर लीजिये, कढ़ाई में जो मक्खन बचा है, उसमें जीरा पाउडर, अदरक पेस्ट, डाल कर चमचे से चलाइये.  इस मसाले में शिमला मिर्च डालिये चमचे से चलाइये और 1 मिनिट ढककर पकाइये, अब टमाटर, पनीर के तले हुये टुकड़े, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर डाल कर सभी को अच्छी तरह मिला कर आधा या एक मिनिट तक चलाइये.पनीर टिक्का तैयार है. पनीर टिक्का प्लेट में लगाइये, हरा धनियां  और नीबू से सजाइये,  परोसिये और खाइये.

 

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में