मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका, 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल
मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका, 10 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायलः 10 killed in blast at Afghanistan's Mazar-e-Sharif mosque
काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में स्थित एक शिया मस्जिद में बृहस्पतिवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।
>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
उत्तरी मजार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के डॉक्टर गावसुद्दीन अनवारी ने बताया कि एम्बुलेंस और निजी कारों से शवों और घायलों को अस्पताल लाया गया है। रमजान के इस पाक महीने में उत्तरी मजार-ए-शरीफ में स्थित साई दोकन मस्जिद में नमाज के दौरान यह विस्फोट हुआ।
Read more : चाचा शिवपाल यादव का टूटा सब्र, भतीजे अखिलेश को दिया करारा जवाब, ‘मुझसे दिक्कत है तो निकाल क्यों नहीं देते’
वहीं, बृहस्पतिवार सुबह राजधानी काबुल में सड़क किनारे हुए एक विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए थे। इस विस्फोट में भी देश के अल्पसंख्यक शिया समुदाय को निशाना बनाया गया था।
इन हमलों की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। लेकिन ऐसे हमले अकसर इस्लामिक स्टेट से जुड़ा संगठन इस्लामिक स्टेट इन खोरासन प्रोविंस (आईएस-के) करता है।


Facebook


