Indians Died in Georgia: जॉर्जिया में दर्दनाक हादसे का शिकार हुए 10 से ज्यादा भारतीय, कमरे में इस हालत में मिली सभी की लाश, देखकर दंग रह गई पुलिस
Indians Died in Georgia: दर्दनाक हादसे का शिकार हुए 10 से ज्यादा भारतीय, कमरे में इस हालत में मिली सभी की लाश, देखकर दंग रह गई पुलिस
Sidhi News। Photo Credit: IBC24 File Image
11 Indians Died in Indians Died in Georgia: त्बिलिसी, जॉर्जिया। जॉर्जिया के गुडौरी स्थित एक रेस्तरां में 11 भारतीय समेत 12 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 12वां शख्स जॉर्जिया का ही है। पुलिस के अनुसार, ये सभी रेस्तरां के दूसरे फ्लोर की एक कमरे में सो रहे थे। तभी कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव से इनका दम घुट गया और सभी की मौत हो गई। सभी मृतक रेस्तरां के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। फिलहाल जॉर्जिया पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में स्थित भारतीय दूतावास ने 11 भारतीयों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि शवों को जल्द भारत भेजा जा सके। इधर, जॉर्जिया पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में उनके शरीर पर हिंसा या चोट के कोई निशान नहीं मिले।
FAQ
जॉर्जिया के गुडौरी में हुए हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है?
इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 11 भारतीय और 1 जॉर्जिया का नागरिक शामिल है।
गुडौरी रेस्तरां में मौत का कारण क्या था?
पुलिस के अनुसार, रेस्तरां के दूसरे फ्लोर पर कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से इन सभी की मौत हुई।
क्या सभी मृतक रेस्तरां के कर्मचारी थे?
हां, सभी मृतक उसी रेस्तरां के कर्मचारी बताए जा रहे हैं।
जॉर्जिया पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है?
जॉर्जिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।
कार्बन मोनोऑक्साइड रिसाव कैसे होता है?
कार्बन मोनोऑक्साइड गैस आमतौर पर अधूरी दहन प्रक्रिया या खराब वेंटिलेशन वाले स्थानों में निकलती है। यह गैस रंगहीन और गंधहीन होती है, जिससे इसका पता लगाना मुश्किल होता है।

Facebook



