मेक्सिको में आपराधिक गिरोह एवं ग्रामीणों के बीच संघर्ष में 11 लोगों की मौत

मेक्सिको में आपराधिक गिरोह एवं ग्रामीणों के बीच संघर्ष में 11 लोगों की मौत

मेक्सिको में आपराधिक गिरोह एवं ग्रामीणों के बीच संघर्ष में 11 लोगों की मौत
Modified Date: December 9, 2023 / 08:23 am IST
Published Date: December 9, 2023 8:23 am IST

मेक्सिको सिटी, नौ दिसंबर (एपी) मध्य मेक्सिको में एक छोटे कृषक समुदाय के लोगों और एक आपराधिक गिरोह के बंदूकधारियों के बीच शुक्रवार को संघर्ष में 11 लोगों की मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो में गांव के लोग राइफल लिए गिरोह के सदस्यों का पीछा करते नजर आ रहे हैं और इस बीच गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दे रही है।

मेक्सिको पुलिस ने बताया कि यह संघर्ष राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 130 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में टेक्सकल्टिटलन गांव में हुआ।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि मृतकों में से आठ आपराधिक गिरोह के सदस्य थे, जबकि तीन गांव के निवासी थे। पुलिस ने गिरोह की पहचान नहीं की, लेकिन नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हिंसक गिरोह ‘फैमिलिया मिचोआकाना’ इस क्षेत्र में एक दशक से अधिक समय से सक्रिय है।

एपी

सिम्मी गोला

गोला


लेखक के बारे में